जम्मू-कश्मीर। जम्मू में आइकानिक वीक के तहत हैरिटेज वॉकथॉन का आयोजन किया गया। मंदिरों के शहर के विरासत पर्यटन गलियारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसका आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया गया। इस दौरान छात्रों के दल को मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने टीआरसी जम्मू से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकथॉन टीआरसी से शुरू हुई जो रघुनाथ मंदिर, रणवीरेश्वर मंदिर, राम मंदिर, बलराम मंदिर, पंजबख्तर मंदिर से होते हुए पीरखो मंदिर पहुंची। इस दौरान युवाओं ने सभी धार्मिक स्थल का इतिहास जाना है। इस दौरान मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन हैरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को जोड़ना एक अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन से साथ मिलकर कई कार्यक्रमों पर काम कर रहा है। युवाओं ने कहा कि जम्मू को मंदिरों का शहर कहते है, यहां पर मौजूद मंदिरों का इतिहास काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, जिला उपायुक्त अंशूल गर्ग, निदेशक पर्यटन जम्मू विवेकानंद राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।