पांच नवंबर को पीएम मोदी हिमाचल की शक्तिपीठों के करेंगे वर्चुअल दर्शन
हिमाचल प्रदेश। दीपावली के बाद पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी के प्रसिद्ध मंदिर बाबा भूतनाथ समेत प्रदेश के मंदिरों और शक्तिपीठों के लाइव दर्शन करेंगे। ज्वालाजी शक्तिपीठ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के केदारनाथ जाने का भी कार्यक्रम है। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम के लिए बाबा भूतनाथ मंदिर में पूरी व्यवस्था की जा रही है। बाबा भूतनाथ मंदिर के लाइव दर्शनों के बाद विश्व पटल पर मंडी को पहचान मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में मां चिंतपूर्णी, श्री नयनादेवीजी, ज्वालाजी, बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा और चामुंडा नंदिकेश्वर धाम शक्तिपीठ हैं। इसके अलावा शिव मंदिर बैजनाथ और बाबा भूतनाथ का भी भव्य मंदिर है। इसके अलावा भी देवभूमि में कई प्रतिष्ठित मंदिर हैं।