Cyclone Remal Alert: चक्रवाती तूफान  रेमल पर पीएम मोदी की नजर! दिए आवश्‍यक दिशा निर्देश

Cyclone Remal Alert: बंगाल के खाड़ी में उत्‍पन्‍न चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल में जमकर तबाही मचाई है. हालांकि अब यह तूफान कमजोर होने लगा है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. पश्चिम बंगाल में बरसने के बाद अब यह ओडिशा पहुंचा जिसे लेकर वहां के छह राज्‍यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने के मद्देनजर एक लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है. 

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को चक्रवाती तूफान रेमल से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की. उन्‍होंने गृह मंत्रालय से स्थिति की निगरानी करने, चक्रवात के आने के बाद समीक्षा करने और सेवाओं की बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा. 

Cyclone Remal: पीएम मोदी ने क्या निर्देश दिए?

इस दौरान पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल में पहले से ही तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ की 12 टीम और ओडिशा में एक टीम के अलावा, कुछ और टीम को पूरी तरह तैयार रखा जाए जो एक घंटे के भीतर आगे बढ़ सकें. 

वहीं, पीएम मोदी ने सोशन मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘चक्रवात रेमल के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की. आपदा प्रबंधन बुनियादी ढांचे और अन्य संबंधित पहलुओं का जायजा लिया. मैं सभी की हिफाजत और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.’’

Cyclone Remal: लोगों पर क्या असर हुआ है? 

राज्‍य में चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी. इसके साथ ही कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव के कारण रविवार से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया.

Cyclone Remal: हाई अलर्ट पर पूर्वोत्तर राज्य

भीषण चक्रवाती तूफान रेमल के मद्देनजर पूर्वोत्तर राज्य भी हाई अलर्ट पर है. असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम सरकारों ने अलग-अलग सलाह जारी की है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों को अधिकतम सतर्क रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

इसे भी पढ़े:-IPL 2024 Prize Money : आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर हुई पैसों की बरसात…, जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *