लखनऊ। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों को परखा है। आयोग ने कोरोना तथा ओमिक्रान संक्रमण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट भी ले ली है। पांच राज्यों में मतदाता सूची फाइनल होने के बाद शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की बैठक होगी। इस बैठक के बाद ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान संभव है। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। पांचों राज्यों का दौरा करने के बाद आयोग ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से पांचों राज्यों की कोरोना वायरस तथा ओमिक्रोन संक्रमण की रिपोर्ट लेने के साथ वैक्सीनेशन का भी पूरा ब्यौरा प्राप्त कर लिया है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अपनी बैठक करेगा। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। चुनाव आयोग की तैयारी को देखकर लग रहा है कि पांचों राज्यों में जनवरी को आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। निर्वाचन आयोग में शुक्रवार को आमतौर पर सीनियर अधिकारियों की बैठक होती है, लेकिन आज होने वाली बैठक पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। निर्वाचन आयोग ने पांचों राज्यों में चुनाव से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज की बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा करेंगे। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे तथा राजीव कुमार और सभी डिप्टी चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे। आज की यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की अपनी तैयारियों से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब उनको तारीख का एलान करना है। आयोग ने एक अन्य बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है।