दिल्ली में हर नागरिक का बनेगा हेल्थ कार्ड
नई दिल्ली। अगले छह महीने में दिल्ली सरकार सात नए सरकारी अस्पताल की सौगात दिल्लीवालों को देगी। ये अस्पताल 6800 बेड क्षमता वाले होंगे, जहां मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध होगी। साथ ही सरकार की योजना है कि अगले एक-डेढ़ साल में हर किसी का हेल्थ कार्ड तैयार किया जाए। स्वास्थ्य का पूरा ब्योरा कंप्यूटर पर होगा, ताकि किसी नई पर्ची की जरूरत नहीं पड़े और कंप्यूटर में दर्ज ब्योरे से किसी भी अस्पताल में चिकित्सा मिल सके। हेल्थ इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) के तहत यह सुविधाएं मिलेंगी। यह बातें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शालीमार बाग में एक अस्पताल की नींव रखने के दौरान कही। उन्होंने शालीमार बाग में 275 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे 1430 बेड क्षमता वाले अस्पताल की नींव रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरे विश्व में एक रिकॉर्ड होगा कि दिल्ली सरकार अगले छह महीने में 6800 बेड क्षमता वाले सात नए सरकारी अस्पताल बना लेगी। ईमानदार सरकार की वजह से काफी सस्ती लागत से अस्पताल तैयार हो रहे हैं। पहले एक सामान्य बेड बनाने पर एक करोड़ रुपये की लागत आती थी, लेकिन वर्तमान सरकार एक आईसीयू बेड पर केवल 20 लाख रुपये खर्च कर रही है। एक ऐसा सिस्टम बनाने जा रहे हैं, जिसके तहत दिल्ली के हर नागरिक का अपना हेल्थ कार्ड होगा और उसमें उसके स्वास्थ्य की सभी जानकारी होंगी। दुनिया के किसी भी देश में अभी तक ऐसा सिस्टम विकसित नहीं हुआ है।