राजधानी में छह माह में बनेंगे 6800 बेड के सात अस्पताल: सीएम
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के शालीमार बाग में एक अस्पताल की नींव रखी। 1430 बेड वाले इस अस्पताल के सभी बेड आईसीयू सुविधा युक्त होंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि अगले छह महीने के अंदर राजधानी में सात नए अस्पताल बनाए जाएंगे। इनकी कुल क्षमता 6800 बेड की होगी। इन अस्पतालों के बनने के बाद राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं में भारी बढ़ोतरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्य जगहों पर एक आईसीयू बेड के निर्माण में एक करोड़ रुपये प्रति बेड की लागत आती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने केवल 20 लाख रुपये प्रति बेड की लागत से इन अस्पतालों का निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में हर व्यक्ति के पास सर्वश्रेष्ठ हेल्थ कार्ड होगा जिससे वे किसी भी बीमारी का मुफ्त इलाज करा सकेंगे और पूरे विश्व में यह अपने आप में अनोखा प्रयोग होगा।