दिल्ली के 90 फीसदी से अधिक लोगों में मिली एंटीबॉडी
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी विकसित होने के साक्ष्य सामने आए हैं। पहली बार सीरो सर्वे के जरिये पता चला है कि दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान लगभग हर घर संक्रमण की चपेट में आया है। दिल्ली सरकार के छठे सीरो सर्वे में 90 फीसदी से ज्यादा आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिलने की पुष्टि हुई है। इससे पहले जनवरी में हुए पांचवें सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी आबादी में ही संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई थी। दूसरी लहर गुजरने के बाद पहला सर्वे अब सामने आया है। बुधवार को समिति ने सर्वे रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी है। इसके मुताबिक दिल्ली के 90 फीसदी से अधिक लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली है। एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल और मई में आई दूसरी लहर की तरह अब भविष्य में कोई नई लहर आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि दिल्ली की लगभग पूरी आबादी संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी प्राप्त कर चुकी है। हालांकि इससे अलग एक तथ्य यह भी है कि चिकित्सीय विज्ञान ने अब तक हर्ड इम्युनिटी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं जताया है क्योंकि दुनिया के कई देशों में यह स्थिति आने के बाद भी महामारी का असर काफी गंभीर देखने को मिला है।