Digital Payment: श्रीलंका- मॉरीशस में भी UPI पेमेंट की शुरुआत, पीएम मोदी ने वीडियों कॉन्‍फेंसिंग के जरिए दी सौगात   

Digital Payment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से मॉरीशर और श्रीलंका के साथ भारत की डिजिटल भुगतान कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया. दरअसल, पिछले साल जुलाई 2023 श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका ने द्वीप देश में यूपीआई की संस्कृति के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

Digital Payment: फ्रांस में शुरू हुआ UPI

इसके अलावा, अभी हाल ही में दो फरवरी को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आइकॉनिक एफिल टावर पर यूपीआई लॉन्च किया गया. 26 जनवरी के समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जब भारत दौरे पर आए थे, उस समय उन्होंने जयपुर में यूपीआई भुगतान की सहूलियत का अनुभव किया था.

Digital Payment: यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में अहम कदम

आपको बता दें कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम (UPI) सिंगापुर और यूएई सहित अन्‍य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में UPI के औपचारिक लॉन्च की सराहना करते हुए कहा था कि ‘यह यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’

Digital Payment: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस

दरअसल, UPI भारत की मोबाइल आधारित भुगतान प्रणाली है. यह एक ऐसा सिस्‍टम है, जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में प्रदान करता है. साल 2023 के भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान में दोनों देशों ने डिजिटल तंत्र को सुदृढ़ करने की वकालत की थी. आपको बता दें कि एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लागू करने के लिए एक समझौते का करार किया है.

इसे भी पढ़े:- WhatsApp में आया बड़े काम का फीचर, तुरंत मिलेगा Spam कॉल या मैसेज से छुटकारा, जानिए प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *