डिजिटलीकरण को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी को बनाया गया है संवेदनशील: भारत

दुनिया। अमेरिकी नेतृत्व में रैनसमवेयर रोधी पहल पर अब तक की पहली वैश्विक बैठक में भारत ने कहा कि ऐसे हमले सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती हैं। रैनसमवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिये वसूली करने के लिए लोग, पीड़ितों के कंप्यूटर के संचालन को ‘ब्लॉक’ कर देते हैं। व्हाइट हाउस में आयोजित काउंटर रैनसमवेयर इनीशिएटिव में भारत के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक ले. जनरल (रिटायर) राजेश पंत ने कहा कि तेजी से बढ़ते डिजिटलीकरण और क्रिप्टोकरेंसी ने साइबर क्षेत्र को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। उन्होंने कहा कि रैनसमवेयर, साइबर खतरे का एक विकसित रूप है, जबकि अपराधी अधिक परिष्कृत व चतुर होते जा रहे हैं। वैश्विक गतिशीलता ने भी इस डिजिटल स्वरूप को और खतरे में डाल दिया है। पंतने कहा कि कोविड-19 महामारी ने भी इसे और बढ़ावा दिया है और डिजिटलीकरण को लेकर जल्दबाजी ने भी सूचना प्रौद्योगिकी को संवेदनशील बनाया है। इसके लिए जिम्मेदार एक और पहलू क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता है, जिसके लेनदेन का पता लगाना भी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *