डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट हुई जारी
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की चौथी कटऑफ लिस्ट में भी बीकॉम ऑनर्स में दाखिले की गुंजाइश है। इससे पहले तीन कटऑफ और एक स्पेशल कटऑफ आ चुकी हैं। कई कॉलेजों में राजनीति शास्त्र, भूगोल, इतिहास, हिंदी व संस्कृत जैसे कोर्सेज में हाउसफुल का बोर्ड लग गया है। बीकॉम और साइंस के कुछ कोर्सेज में भी दाखिला लिया जा सकता है। चौथी कटऑफ में सामान्य से ज्यादा मौके आरक्षित श्रेणी के लिए हैं। लेडीश्रीराम कॉलेज ने साइकोलॉजी व जर्नलिज्म के लिए 99 फीसदी और मिरांडा हाउस ने इतिहास के लिए 99 फीसदी कटऑफ निकाली है।
स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए जारी चौथी कटऑफ में कॉलेजों ने सीटों से अधिक दाखिलों से बचने के लिए ज्यादा गिरावट नहीं की है। सामान्य श्रणी के 0.25 से एक फीसदी तक की गिरावट की गई है। आरक्षित श्रेणी के लिए यह गिरावट तीन से चार फीसदी है। इस कटऑफ के आधार पर 1 और 2 नवंबर को दाखिले होंगे। स्पेशल कटऑफ तक डीयू की 70 हजार सीटों पर 63,504 विद्यार्थी फीस जमा करा कर दाखिले लेे चुके हैं। शनिवार को आई चौथी कटऑफ लिस्ट में आरक्षित श्रेणियों एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस व कश्मीरी विस्थापित श्रेणी के लिए दाखिले के ज्यादा अवसर हैं। इस लिस्ट के बाद बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के अवसर कम होने की संभावना है। अधिकतर कॉलेजों में इन कोर्सेज के दाखिले अब भी खुले हैं।