स्वस्थ भारत ही बनेगा समृद्ध भारत: उप-राज्यपाल

नई दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिल्ली सरकार और उसके सभी प्रमुख विभागों ने मिलकर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस दिन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकता साइकिल रैली रवाना किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के वायस रीगल लॉज से शुरू होकर यह साइकिल रैली राजघाट तक निकाली गई। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि स्वस्थ भारत ही समृद्ध भारत बनेगा और इसलिए हर देशवासी को अपना स्वास्थ्य सबसे बेहतर स्थिति में रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। आज की जीवनशैली में कामकाज करने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं, लेकिन लोगों को साइकिलिंग, योगा या कसरत करके अपने शरीर को स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि वे सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माता थे। जिस समय देश आजाद हुआ था उस समय 562 से ज्यादा रियासतें देश में विद्यमान थी। उन सबको भारत के झंडे के तले लाना एक बेहद मुश्किल कार्य था, लेकिन पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बहुत समझदारी से सभी रियासतों को भारत में शामिल करने पर सहमत करा लिया। यह उनकी कुशल राजनीतिक समझ का परिचायक है। वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रीय एकता के महानायक थे। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी प्रवीण गुप्ता ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी और सभी प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के लाभ के बारे में जानकारी दी। नौ किलोमीटर लंबी इस साइकिल यात्रा में लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 50 महिलाएं भी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *