डीयू में फुल हुई राजनीति शास्त्र, बीए प्रोग्राम और बीकॉम में सीटें

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सेज की दाखिला रेस में राजनीति शास्त्र, बीए प्रोग्राम (कांबिनेशन), फिजिक्स, बीकॉम अन्य कोर्सेज पर भारी पड़ रहे हैं। इन कोर्सेज में कई नामी कॉलेजों में या तो सीटों से अधिक या एक तिहाई दाखिले हो चुके हैं। कॉलेजों में ये कोर्स हाउसफुल हैं। पहली कटऑफ से दाखिलों का आज अंतिम दिन है। कई कॉलेज मानकर चल रहे हैैं कि इन कोर्सेज मेंबुधवार तक सीटें भर जाएंगी। इस कारण इन कोर्सेज के लिए दूसरी कटऑफ नहीं आएगी। अब तक डीयू की कुल 70 हजार सीटों के लिए दो तिहाई (47 हजार से अधिक) आवेदन आ चुके हैं। विद्यार्थियों के लिए राहत की बात यह है कि कई कॉलेजों में दूसरी कटऑफ में दाखिले के कई विकल्प खुले रहेंगे। पहली कटऑफ से अनुभव लेते हुए कॉलेज दूसरी कटऑफ में भी सतर्कता बरतेंगे। ऐसे में में कटऑफ में 0.25 से लेकर 1 फीसदी तक की ही कमी आने की संभावना है। पहली कटऑफ लिस्ट से रामजस, हिंदू कॉलेज, एलएसआर, एसआरसीसी, हंसराज, किरोड़ीमल और अन्य कॉलेजों मेें दूसरे दिन भी दाखिले की रफ्तार तेज रही। हाई कटऑफ के बाद भी विद्यार्थियों ने यहां दाखिले लिए। खासकर तेलंगाना बोर्ड के विद्यार्थी ज्यादा दाखिला ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *