एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में यात्री अब बिना सीट का आरक्षण कराए कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्ली। अब एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में यात्री बिना सीट का आरक्षण कराए यात्रा कर सकेंगे। कोविड पूर्व वाली स्थिति फिर से बहाल करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में लगे अनारक्षित कोच में अनारक्षित टिकट की बिक्री भी शुरू की जाएगी। उत्तर रेलवे ने इस तरह की 31 ट्रेनों की सूची जारी की है जिसमें कोविड पूर्व की स्थिति बहाल होगी। रेलवे की इस पहल से यात्रियों का सफर भी सस्ता होगा। सीट की बुकिंग के लिए लगने वाला अतिरिक्त चार्ज यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रेलवे ने लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोचों में 10 दिसंबर से अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। लिहाजा अब द्वितीय श्रेणी व दिव्यांग अनुकूल द्वतीय श्रेणी वाले सभी वर्तमान कोच अनारक्षित श्रेणी में संचालित किया जा जाएगा। इनमें मुख्य रूप से प्रतिदिन चलने वाली चंडीगढ़-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जो आठ अनारक्षित कोच के साथ चलेगी। इसी तरह हेमकुंट एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस, जम्मूतवी-वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर, चंडीगढ़-प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का, ऊंचाहर एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर, दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर, बरेली-नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी, बरेली-प्रयागराज संगम-बरेली पैसेंजर, देहरादून-वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली जंक्शन-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन-दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जालंधर सिटी-नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस, मोगा इंटरसिटी, प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *