पत्नी को पहले छत से फेंका, फिर हाथ पर गोदा अपना नाम

बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक शख्‍स ने पहले तो अपनी पत्नी को जमकर पीटा फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी । आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तथा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पत्नी की हत्या करने के लिए पहले उसे छत से फेंका गया और बाद में 3 दिन तक डंडे से उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, किसी नुकीली चीज से पत्नी के हाथ पर उसने अपना नाम भी गोद दिया था। पत्नी के मरने के बाद उसे मौके पर छोड़कर आरोपी पति फरार हो गया था। हत्या की वारदात बहादुरगढ़ के छोटू राम नगर की है। जंहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। तथा अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस जांच अधिकारी जयकरण ने बताया कि 21 वर्षीय शीतल और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज की रहने वाली थी और आरोपी वीर सिंह से उसकी शादी दो साल पहले नांगलोई स्थित एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी। आरोपी वीर सिंह दिल्ली में कैटरिंग का काम करता है। शादी के बाद से ही वीर सिंह शीतल को अक्सर मारता- पीटता था तथा शीतल के घर वालों से पैसे की मांग करता था। कई बार तो शीतल के परिजन उसे अपने साथ वापस भी ले गए। लेकिन वीर सिंह उसे मना कर वापस ले आता था। जबकि इस बार तो उसने हद ही कर दी। आरोपी वीर सिंह ने शीतल को जान से मारने के लिए पहले तो छत से फेंका।  लेकिन जब वह नहीं मरी तो उसे घर के कमरे में बंद कर उसकी मरते दम तक पिटाई की। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शीतल को डंडे से 3 दिन तक पीटा और तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी बदमाश किस्म का व्यक्ति है। उसने बड़े शौक पाल रखे थे। वह कैसे भी करके रुपये हासिल करना चाहता था और शीतल के परिजनों से दहेज की मांग भी करता था। अक्सर वह शीतल के साथ मारपीट करके उसके परिजनों से शीतल की बात करवाता, ताकि उसकी पैसे की मांग को पूरा किया जा सके। शीतल के घर वाले भी इसे पैसे देकर तंग हो चुके थे। शीतल ने भी इस बार घरवालों से पैसे मांगने से इंकार कर दिया। इसी के चलते वीर सिंह ने अपनी पत्नी को तरह-तरह की यातनाएं दी और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को पता चला था कि आरोपी अपने किसी दोस्त से पैसे उधार लेने के लिए आने वाला है, इसीलिए पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *