फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर जर्रार अहमद 25 हजार का इनामी है। उसके कब्जे से राइफल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
एसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल इनामी अपराधी मोहम्मद जर्रार अहमद, पुत्र अतहर निवासी रहमतपुर थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर का है। जर्रार अहमद और उसके बड़े भाई व उसके पिता का अतीक अहमद के घर आना-जाना था। खखरेरू पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुल्ली गांव के जंगल में घेराबंदी की। इस दौरान अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में अपराधी जर्रार अहमद के पैर में गोली लगी,जिसे उपचार हेतु सीएचसी खखरेरू ले जाया गया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।