गुस्से को कंट्रोल करने के लिए फॉलो करें ये आसान तरीके

लाइफस्‍टाइल। किसी भी भावना को जरूरत से ज्यादा जाहिर करना भी नुकसानदायक होता है। इन्हीं भावनाओं में से एक गुस्सा है। गुस्सा इंसान का शत्रु होता है। अक्सर लोग बहुत अधिक क्रोधित होने पर ऐसा कुछ कह जाते हैं या कर जाते हैं जिससे बाद में पछताना पड़ता है। गुस्सा अक्सर रिश्ते को भी बिगाड़ देता है। माता पिता का बच्चों पर अधिक गुस्सा करना, कपल का एक दूसरे पर या ऑफिस में अपने सहकर्मियों पर अत्यधिक गुस्सा करना घातक हो सकता है।

गुस्‍से में व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है। गुस्से में लोग कई ऐसे कदम उठाते हैं जो गलत साबित हो सकते हैं। यदि आप रिलेशनशिप में हैं और आपको अधिक गुस्सा आता है तो हो सकता है कि आप गुस्से में कुछ ऐसी बातें कह जाएं जो आपके रिश्ते को ब्रेकअप तक पहुंचा सकती हैं। ऐसे में गुस्से पर कंट्रोल करना आना चाहिए। तो चलिए जानते हैं गुस्से पर काबू पाने के या क्रोध कम करने के तरीकों के बारे में।

चुप रहें :-
गुस्से में गलत बात कहने से अच्‍छा है कि बहुत अधिक क्रोध आने पर चुप रहें। जब आप कुछ बोलेंगे ही नहीं तो विवाद की स्थिति आएगी ही नहीं। वहीं यदि गुस्सा होने पर चुप रहेंगे तो क्रोध में गलत शब्दों का उपयोग करने से भी बचेंगे। वहीं मामला शांत हो जाएगा। अगर बोलना ही है तो सोच समझ कर बात कहें।

जगह बदल लें :-
अगर आपको बहुत ज्‍यादा क्रोध आ रहा है तो उस जगह से हट जाएं, जहां आप गुस्सा नहीं कर सकते। जगह बदलने से मन शांत होता है। कोशिश करें किसी खुली जगह या ऐसी जगह पर जाएं, जहां अकेले हों। गार्डन में या छत पर अकेले फ्रेश हवा में गहरी सांस लें और गुस्सा शांत करें।

उल्टी गिनती गिनें :-
अगर आपको बहुत अधिक गुस्सा आ रहा है तो उल्टी गिनती गिनना शुरू करें। 100 से एक तक गिनती को आराम से गिने, बीच में रुके नहीं। इस तरह आपका ध्यान भटकेगा और गुस्सा कम होने लगेगा।

संगीत सुनें :-
क्रोध में लोग अक्सर गलत बोलने के साथ ही गलत कदम भी उठा लेते हैं। कुछ लोग तो खुद को या दूसरों को चोट पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में यदि आपको अधिक गुस्सा आता है तो अपने इयरबड लगाकर शांत और रिलैक्सिंग संगीत सुनें। गाने सुनने से भी मन और मस्तिष्क शांत रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *