जोक्स। हंसने से आसपास का माहौल सकारात्मक बना रहता है। इसके साथ ही आप मानसिक तनाव से दूर रहते हैं। हंसने के एक नहीं कई फायदे होते हैं। हंसी आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
-पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी।
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे।
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया।
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे।
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर।
-डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
संता- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।
-टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
स्टूडेंट- सर, व्हाट्स एप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
-ट्रेन के डिब्बे में लिखा हुआ था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में बंटू भी जा रहा था।
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?
-रिंकी (गुस्साते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे इंतजार कर रही हूं।
पिंकू- बॉस ने रोक लिया था। उनके साथ डिनर कर रहा था।
रिंकी- अच्छा क्या खाया?
पिंकू- गालियां।
-संता अपना लेसन याद करके नहीं आया।
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
संता- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई।
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
संता- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई।
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संता- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए।
-एक विदेशी लड़की भारत आयी
लड़की- मुझे dongal देखना है
पप्पू- कौन सी कंपनी का
लड़की- अरे तुमने dongal नहीं देखा क्या ?
पप्पू- नहीं, एयरटेल का था या आईडिया का
विदेशी लड़की- अरे बाबा dongal,,,
आमिर खान का फिल्म dongal।
-पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की…?
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!