एंड्रॉयड यूजर्स को Google ने दिया तोहफा…

नई दिल्ली। अपने एंड्रॉयड यूजर्स और क्रोम यूजर्स के लिए Google ने नया passkey फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स गूगल क्रोम और एंड्रॉयड डिवाइस में पिन के अलावा बायोमेट्रिक या फेस आईडी से भी लॉगिन कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट और एप में किया जा सकेगा।

उदाहरण के तौर पर समझें तो आप फेसबुक में भी फेस आईडी या फिंगरप्रिंट से लॉगिन कर सकेंगे। इसी साल मई में माइक्रोसॉफ्ट, एपल और गूगल ने कॉमन पासवर्डलेस साइनइन की घोषणा की थी। तीनों कंपनियों के सहयोग से “Passkeys” को वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (W3C) और FIDO Alliance ने तैयार किया है,

हालांकि यह फीचर फिलहाल डेवलपर्स के लिए ही है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। पासवर्ड का यह नया तरीका गूगल पासवर्ड मैनेजर के साथ सिंक होता है, तो आपको नए फोन में पासवर्ड को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यह पासवर्ड पुराने से नए फोन में आसानी से ट्रांसफर हो सकेगा। इसके अलावा गूगल ने कहा है कि यह पासवर्ड पूरी तरह से एंड टू एंड एंक्रिप्टेड है। बता दें कि आईओएस में यह सुविधा पहले से ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *