Tips To Carry High Heels: आजकर के दौर में हील्स पहनना फैशन का एक अहम हिस्सा बन गया है। हाई हील्स पहनना ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है। क्योंकि यह पर्सनैलिटी निखारने से लेकर ट्रेडिंग फैशन के साथ ही लड़कियों की सुंदरता में भी चार चांद लगाते हैं। हालांकि फैशन के इस दौर में हाई हील्स पहनना कोई मुश्किल भरा काम नहीं है। लेकिन कई बार हील्स न पहनने की आदत होने के कारण शुरूआत में काफी दिक्कत होती है। वहीं कुछ लड़कियां चाह कर भी हील्स कैरी नहीं कर पाती है। ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप हाई हील्स कैरी कर सकती हैं। तो आइए इन टिप्स के बारे में जानते है।
हाई हील्स न पहन पाने की वजह
अधिकतर युवतियों को हाई हील्स कैरी करने की आदत नहीं होती है। लेकिन इसके बावजूद फैशन के चलते वो किसी खास मौके पर हाई हील्स पहन लेती हैं। इससे उनके पैरों में कई बार खिंचाव और दर्द होने लगता है। जिसकी वजह से लड़कियों को काफी अनइजी फील होता है और वो हील्स पहनना अवॉयड करने लगती हैं। इसलिए आवश्यक है किसी खास अवसर पर हील्स पहनने से पहले इसकी अच्छे से आदत डाल ली जाए।
साइज पर ध्यान देना है जरूरी
हाई हील्स खरीदते वक्त जल्दबाजी न करें। जल्दबाजी में आप साइज और कम्फर्ट पर अच्छी तरीके से ध्यान नहीं दे पाती हैं। इसलिए जब भी आप हाई हील्स की शॉपिंग करें तो इसको पहन कर अच्छी तरीके से साइज चेक कर लें। साथ ही ये भी देख लें कि ये आरामदायक हैं या नहीं। बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे ब्रांड की हाई हील्स का ही सेलेक्शन करें।
हाई हील्स पहनने की आदत धीरे-धीरे डालें
किसी भी खास मौके पर अचानक से हाई हील्स पहनना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है। इससे आपका कॉन्फीडेंस भी कम हो सकता है। इसलिए हाई हील्स पहनने की आदत धीरे-धीरे डालना शुरू करें। इसे घर पर पहन कर अच्छी तरीके से प्रैक्टिस कर लें। इसके बाद ही हाई हील्स कैरी कर कहीं बाहर जाएं।
ब्लॉक हील से करें शुरुआत
सीधे हाई हील पहनना आपके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए हील्स पहनने की हैबिट आप पहले ब्लॉक हील्स से करें। इसके बाद जब आप इनको पहनने में कम्फर्ट महसूस करने लगें, तब हाई हील्स ट्राई करना शुरू करें। हाई हील्स पहनने पर इस बात का भी ख्याल रखें कि आपका ज्यादा जोर अंगूठे की जगह एड़ी पर रहे।
पम्प्स से भी कर सकती हैं शुरुआत
हील्स पहनने की पहल आप पम्प्स कैरी करने से भी कर सकती हैं। पम्प्स कैरी करना भी काफी ट्रेंड में हैं और ये लगभग सभी ड्रेसेस पर स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुक देते हैं। जब आपको इनको कैरी करने की आदत हो जाए, तब आप हाई हील्स कैरी करें।