ऊंची चोटियों में शुरू हुआ हिमपात, निचले क्षेत्रों में हुई बारिश

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल में मंगलवार को खराब मौसम के पूर्वानुमान के बीच रोहतांग, चंबा के पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। चंबा-तीसा वाया साच पास मार्ग बर्फबारी के कारण प्रशासन ने यातायात के लिए बंद कर दिया है। अब पांगीवासियों को चंबा के लिए वाया जम्मू-कश्मीर या वाया कुल्लू ही जाना पड़ेगा। भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे समेत कई सड़कों पर ल्हासे गिरने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। पांच नवंबर को बारिश के आसार हैं। राजधानी शिमला में मंगलवार को मौसम मिलाजुला बना रहा। धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। मंगलवार दोपहर को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। रोहतांग दर्रा में पांच सेंटीमीटर, जबकि लाहौल के पट्टन, तोद, मयाड़ और चंद्रा घाटी में भी हल्की बर्फबारी हुई। चंबा जिले के पांगी-भरमौर की चोटियों में सात सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर पूरा दिन बार-बार ल्हासे गिरते रहे। कार्तिक मंदिर कुगति, दिगनपाल, खटेडूपाल, भरमाणी माता मंदिर में भी बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में बारिश से जनजातीय क्षेत्र शीतलहर में डूब गया है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। वहीं जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों हिलुटवान, चस्क भटोरी, साच पास सहित किलाड़ में भी बर्फबारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *