Indian army: भारतीय सेना की पूर्वी कमान की ‘एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) फील्ड फायरिंग’ का बुधवार को समापन हुआ. बता दें कि एटीजीएम फील्ड फायरिंग 20 से 28 फरवरी तक तीस्ता फील्ड फायरिंग रेज में आयोजित की गई थी.
Indian army: 1500 कर्मियों हुए शामिल
इस वार्षिक कमान-स्तरीय प्रशिक्षण अभ्यास में इन्फैंट्री और मैकेनाइज्ड इन्फ्रैंट्री बटालियन की विभिन्न इकाइयों के करीब 1500 से अधिक कर्मियों ने हिस्सा लिया.
Indian army: दागें गए 260 मिसाइल
बता दें कि फायरिंग त्रिशक्ति कोर के तत्वावधान में की गई. इस दौरान एक मिसाइल एक टैंक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लक्ष्य से 260 से अधिक मिसाइलों को दागा गया.
दरअसल, तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर से लगभग 15 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है.
Indian army: सबसे बड़ी फायरिंग रेंज
यह उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारतीय सेना की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है. यह ब्रह्मपुत्र की एक प्रमुख सहायक नदी तीस्ता के तट पर करीब 12 से 15 किलोमीटर में फैली हुई है
इसे भी पढ़े:-MP Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बड़ा हादसा, 5 महिलाओं समेत 14 की मौत, दर्जनों घायल