हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड: 10वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं 20 नवंबर से होंगी शुरू
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं कक्षा के नियमित विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि विशेष आवश्यकताओं वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान बोर्ड अधिसूचना और केंद्र समन्वयक, अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं पर्यवेक्षी स्टाफ के लिए निर्देश पुस्तिका के अनुसार समस्त सुविधाएं संबंधित केंद्र समन्वयक की ओर से प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 20 नवंबर को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 22 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 24 को अंग्रेजी, 26 को सामाजिक विज्ञान, 27 को गृह विज्ञान, 29 को कला-ए व एग्रीकल्चर, 30 को को स्वर संगीत और पहली दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। दो दिसंबर को कंप्यूटर साइंस, तीन को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलुगू, चार दिसंबर को वाद्य संगीत और छह दिसंबर को फाइनेंशियल लिटरेसी विषय की परीक्षा होगी।