हिमाचल से जोड़ने के लिए बनेगी साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल…

जम्मू-कश्मीर। संभाग के डोडा जिले को सीधे हिमाचल से जोड़ने के लिए साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल बनेगी। नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ठाठरी उपमंडल से हिमाचल के चंबा जिले तक सड़क परियोजना की डीपीआर तैयार कर रहा है। इस परियोजना में डोडा के गंदोह में कालूजुगासर से टनल बनाई जानी है, जो हिमाचल में तीसा तहसील के मक्कन और टिटुल गांवों से जुड़ेगी। टनल बनने से डोडा के ठाठरी से चंबा की दूरी 70 किलोमीटर रह जाएगी, जिसका सफर महज दो घंटे में तय हो जाएगा। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क परियोजना से स्थानीय लोग भी बड़े स्तर पर लाभान्वित होंगे। डोडा में लगभग डेढ़ लाख आबादी की रिश्तेदारी हिमाचल में है। आए दिन यहां से लोगों को हिमाचल प्रदेश और हिमाचल के लोगों को डोडा आना पड़ता है। ऐसे में उन्हें डोडा से पहले जम्मू और फिर वहां से हिमाचल जाना पड़ता है। सड़क बनने से डोडा और हिमाचल के बीच अब तक की सबसे छोटी दूरी वाली कनेक्टिविटी बन जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया कि सड़क परियोजना बनने से डोडा व हिमाचल के बीच आवाजाही का कुल खर्च 500 रुपये तक सिमट जाएगा। वर्तमान में ठाठरी से गंदोह-कालूजुगासर तक सिंगल लेन सड़क की सुविधा है। इसके आगे सड़क खत्म हो जाती है। पहाड़ के नीचे से साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल बनने से यह इलाका हिमाचल में चंबा की सनवाल ग्राम पंचायत के दो गांवों से सीधा जुड़ जाएगा। टनल के साथ मौजूदा सिंगल लेन सड़क को डबल लेन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि परियोजना का प्रस्ताव 2018 में भेजा गया था। हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसके लिए डीपीआर बनाने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *