एचपीयू शिमला ने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खोला पोर्टल
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया है। यूजी और पीजी डिग्री कोर्स के विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 30 नवंबर तक यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने का समय दिया है। तीस नवंबर को अंतिम तिथि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। विवि ने कॉलेजों को छह दिसंबर तक पंजीकृत छात्र-छात्राओं को अपने लॉगइन आईडी से अप्रूवल करनी होगी। विवि ने निर्देशों में प्राचार्यों से कहा है कि वे तय तिथि तक इस सत्र में प्रवेश लेने वाले यूजी और पीजी कोर्स के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करवाएं। पंजीकरण करवाने वाले छात्रों को ऑनलाइन ही फीस जमा करवानी होगी। प्राचार्यों को ऑनलाइन आवेदन के सभी दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करने के बाद ही इसे अप्रूव करना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि विद्यार्थी तय समय सीमा में ऑनलाइन पंजीकरण जरूर करवाएं। कॉलेजों को पंजीकरण फार्म छह दिसंबर तक वेरिफाई करने होंगे।