बीच पर जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन जरुरी चीजों को रखना न भूलें…

यात्रा। अपने माइंड को तरोताजा करने के लिए समुद्र के किनारे पर मनाई गई छुट्टियों माइंड को रिलैक्स करता है। वैसे तो समुद्र किनारे छुट्टियां बिताना हर किसी को पसंद है, लेकिन कई बार घूमने की हड़बड़ाहट में हम आधी-अधूरी चीज़ें पैक करते हैं और तट पर जाकर सामान की कमी से परेशान हो जाते हैं। आपको बीच ट्रिप को और ज्यादा रोमांचक और टेंशन फ्री बनाने के लिए कुछ चीज़ों को पैक कर लेना चाहिए। बीच ट्रिप पर जाने से पहले आपको अपने पैकिंग बैग में स्वीमिंग कॉस्टयूम, हेयर एक्सेसरीज और सन स्क्रीन लोशन आदि रख लेना चाहिए।

वाटरप्रूफ बैग:-

बीच पर जाने के लिए आपको ऐसे बैग का चुनाव करना चाहिए, जो वाटरप्रूफ हो। अगर आप बीच पर इंज्वॉय कर रहे हैं और आपका सामान गीला हो जाए तो फिर एन्जॉय करने का सारा मज़ा किरकिरा हो जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि आपके पास फोल्डेबल वॉटरप्रूफ कैरी बैग हो। इसमें सामान तो सुरक्षित होगा ही साथ फोल्डेबल होने की वजह से कम जगह में आ जाएगा।

स्वीमिंग सूट:-

बीच पर जाने के लिए सबसे ज़रूरी है स्वीमिंग सूट। स्वीमिंग सूट के बिना आप बीच पर पानी की लहरों और ठंडी हवा का मजा नहीं ले पाएंगे। ध्यान रहे कि स्वीमिंग सूट आपके साइज का होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल होना चाहिए। बच्चों और पुरुषों के लिए स्वीमिंग कॉस्ट्यूम रखना न भूलें। साथ ही स्लीपर्स रखें, ताकि बीच पर चलने में आसानी हो।

बीच अम्ब्रेला:-

दोपहर के समय बीच पर काफी धूप होती है, इसलिए टैनिंग से बचने के लिए

बीच अम्ब्रेला/छाता अपने बैग में ज़रूर शामिल करें। आजकल बीच अम्ब्रेला फोल्डेबल भी आसानी से मिल जाते हैं, जो आपके बैग में ज्यादा जगह नहीं लेगा।

पर्सनल केयर:-
बीच पर जाने के लिए अपनी एक पर्सनल किट बनाएं जिसमें अपने जरूरत की सभी दवाईयां, फर्स्ट एड बॉक्स और सनस्क्रीन लोशन जैसी चीज़ें शामिल करें। हो सके तो ​लिपस्टिक, कंघी और हेयर एसेसरीज का छोटा सा पाउच बनाएं और उसे भी अपने साथ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *