लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट(GIS) के लिए निवेश लक्ष्य 11.15 लाख करोड़ से बढ़ाकर 17.13 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। इस संबंध में गुरूवार को शासनादेश जारी किया गया। इंवेस्ट यूपी के नोडल अधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि सरकार ने जीआईएस के लिए 16 देशों में रोड शो के लिए मंत्रियों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा था। करीब 15 दिनों तक विभिन्न देशों में हुए रोड शो में 7.12 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। विदेशी कंपनियां लगातार एमओयू कर रही हैं।
सरकार ने अब भारतीय कंपनियों और औद्योगिक समूहों से निवेश आमंत्रित करने के लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो करने की तैयारी की है। सरकार का मानना है कि प्रदेशों में होने वाले रोड शो से पूर्व में निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि के एमओयू साइन हो जाएंगे। ऐसे में सरकार ने निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 17.12 लाख करोड़ रुपये किया है।
सरकार ने आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में निवेश के लिए सबसे अधिक लक्ष्य रखा है। इस विभाग में निवेश लक्ष्य 1.20 लाख करोड़ से बढ़ाकर 1.60 लाख करोड़ किया गया है। एमएसएमई क्षेत्र में निवेश की अधिक संभावनाओं के मद्देनजर निवेश लक्ष्य 75 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये किया है। ऊर्जा के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और हाउसिंग के निवेश लक्ष्य को 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये किया गया है।