भारत में नई ऑडी क्यू-5 की शुरू हुई बुकिंग

नई दिल्ली। 2021 ऑडी क्यू-5 एसयूवी भारत में नवंबर में लॉन्च के लिए तैयार है। जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) ने भारत में नई ऑडी Q5 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस अनुकूलित ऑडी Q5 में रोजमर्रा की शानदार उपयोगिता के साथ स्पोर्टी खूबी भी दी गई है, और कई तरह के इंफोटेनमेंट और सहयोगी ऑप्शन मिलते हैं। ऑडी Q5 हमेशा से ही साइज, परफॉर्मेंस और इक्यूप्मेंट्स के सही कॉम्बिनेशन के लिए मशहूर रही है। इस बेहद सफल मॉडल का शानदार एक्सटीरियर डिजाइन Q पहचान पर जोर देता है और क्वाट्रो DNA का प्रतीक है। ऑडी Q5 को खरीदने के इच्छुक ग्राहक दो लाख रुपये की बुकिंग राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं। ऑडी इंडिया के प्रमुख, बलबीर सिंह ढिल्लों ने इस मौके पर कहा कि आज हम भारत में ऑडी के सफल Q परिवार में एक और मजबूत सदस्य- ऑडी Q5 की बुकिंग शुरू कर रहे हैं। यह 2021 में हमारा 9वां उत्पाद लॉन्च होगा और हम इस साल अपनी प्रगति को लेकर इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते। नई ऑडी Q5 अपने सेगमेंट में फीचर्स, आराम और व्यावहारिकता का एकदम सही मेल है। पहली नजर में ही आकर्षित करने वाले इसके नए डिजाइन के साथ, हमें विश्वास है कि यह सेगमेंट में अपनी लीडरशिप पोजिशन को बनाए रखेगा और मौजूदा और संभावित ग्राहकों को लुभाएगा।” आकर्षक डिजाइन वाली नई ऑडी Q5 में क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव दी गई है, जो अपने सेगमेंट में इसकी ड्राइविंग खूबियां शानदार डायनामिक्स के साथ आती हैं। ऑडी Q5 की खूबियों में 48.26 cm (R19) 5 डबल-स्पोक स्टार स्टाइल अलॉय व्हील, ऑडी पार्क असिस्ट, कम्फर्ट चाबी के साथ ही सेंसर नियंत्रित बूट लिड ऑपरेशन, ऑडी एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक में पंजीकारी, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, B&O प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम शामिल हैं। ऑडी Q5 में चारों पहियों पर डैम्पिंग कंट्रोल वाला सस्पेंशन भी फिट किया गया है। अपने ताकतवर 2.0L TFSI इंजन के साथ, ऑडी Q5 प्रभावशाली एक्सेलरैशन और दक्षता देती है और इसका क्वाट्रो ऑल-ड्राइव हर तरह के ड्राइविंग अनुभवों के लिए असाधारण खिंचाव और दिशात्मक स्थिरता देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *