नई दिल्ली। भारत के पास जल्द ही कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी पहली मैसेंजर या एमआरएनए वैक्सीन होगी। जीनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा करने जा रहा है और कंपनी ने हाल ही में दूसरे चरण के ट्रायल का डाटा फार्मा रेग्युलेटर को सौंपा है। सूत्रों के अनुसार, ड्रग्स कंट्रोलर आफ इंडिया की एक्सपर्ट कमिटी जल्द ही डाटा की समीक्षा करेगी। यह कंपनी विशेष तौर पर ओमिक्रोन के लिए वैक्सीन बना रही है, जिसके लिए mRNA प्लेटफार्म का ही उपयोग किया जा रहा है। इसका जल्द ही प्रभावकारिता और इम्यूनोजेनेसिटी के लिए मनुष्यों पर परीक्षण किया जाएगा। देश में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की संख्या आठ हजार को पार कर गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस वैरिएं के आठ हजार 209 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा केस आए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,51,740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह पहली बार है जब कोरोना के मामलों में 24 घंटों में 13,113 कमी देखने को मिली है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 16,56,341 हो गई है।