भारत में होगा अब सस्ते स्मार्टफोन का निर्माण…

नई दिल्ली। भारत सरकार विदेशी कंपनियों की बराबरी में घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों के खड़ा करना चाहती है, जिससे भारत में सस्ते स्मार्टफोन का निर्माण हो सके। मिनिस्ट्री ऑप इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। MeitY ने करीब 100 घरेलू कंपनियों को सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन के लिए आवेदन मांगा है। जिससे भारत में सेमीकंडक्टर को डिजाइन किया जा सके। भारत सरकार देश में ही सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन ईको-सिस्टम का विकास करना चाहती है।

घरेलू कंपनियों, स्टार्टअप और एमएसएमई को डिजाइन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम के तहत फायदा पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से 5 साल के लिए सेमीकंडक्टर के डिजाइन और विकास में इंटीग्रेटेड सर्किट, चिपसेट, सिस्टम ऑन चिप, सिस्टम एंड आई कोर और सेमीकंडक्टर लिंक्ड डिजाइन सपोर्ट दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से पिछले साल दिसंबर में 76,000 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है। इसमें 20 घरेलू कंपनियों को फायदा पहुंचाने की मांग थी।

इससे अगले 5 साल में 1500 करोड़ का टर्नओवर पैदा होगा। इसके लिए सरकार की तरफ से एक नोडल एजेंसी बनाई गई है। सरकारी C-DAC संस्थान इंडिया चिप सेंटर को स्थापित करेगी। जो स्टेट ऑफ आर्ट डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगी। प्रोडक्शन डिजाइन लिंक्ड इनिशिएटिव प्लान के तहत वित्तीय सहायता के रूप में प्रति आवेदन 15 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *