नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमृत काल के समापन अर्थात आजादी के 100 वर्ष पूरा होने तक भारत दुनिया का टॉप इकोनॉमी बन जाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत की इकोनॉमी पिछले कुछ समय में काफी बेहतर हुई, जो दुनिया के लिए उदाहरण बन सकती है। उन्होंने कहा कि रेटिंग एजेंसियों के मुताबिक भारत 2027 में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में शामिल हो जाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि GST और इनकम टैक्स के कलेक्शन में जो बढ़ोतरी हुई है, वो कुछ वर्ष पहले तक सोचना भी नामुमकिन था।
उन्होने कहा कि ‘हमें ‘अपना टाइम आएगा’ कहते हुए काफी समय हो गया है। हालाकि आज मैं सबके सामने यह कहना चाहता हूं कि ‘अपना टाइम आ गया।’ उन्होने राइजिंग इंडिया समिट 2023 में कहा यह राइजिंग इंडिया है। तथा अपने भाषण में रक्षामंत्री ने कहा कि भारतीय इकोनॉमी बहुत तेजी से बढ़ रही है और यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब दुनिया की ‘फ्रैजाइल 5 से फैबुलस 5’ इकोनॉमी में बदल गई है।
आईटी सेक्टर में देश ने की बड़ी तरक्की
रक्षामंत्री ने कहा कि देश ने आईटी सेक्टर के हर क्षेत्र में अत्यध्कि तरक्की की है। देश में पहले मोबाइल फोन का आयात होता था, लेकिन अब यहां से बने मोबाइल फोन पूरी दुनिया में निर्यात हो रहे हैं। एप्पल ने इस वर्ष 1 अरब डॉलर के फोन का निर्यात भारत से किया है। देश में आज सबसे सस्ता मौबाइल डाटा सर्विस मौजूद है। भारत में 5जी सेवा इंटरनेट सेवा शुरू हो चुकी है और 6-G की तैयारी में अभी से लग गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का सालाना निर्यात पहले केवल 300 अरब डॉलर का होता था। जबकि इस वर्ष के आंकड़ों के अनुसार भारत ने 750 अरब डॉलर का निर्यात किया है। इस वर्ष देश में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश (FDI) आया है।