टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने भारत में अपने सस्ते 5G फोन Infinix Hot 20 5G सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाला है। यह फोन भारत में 1 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा।
कीमत :-
Infinix Hot 20 5G को सबसे पहले ग्लोबली पेश किया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 180 डॉलर करीब 15,000 रुपये रखी गई थी। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को भारत में 15,000 से भी कम कीमत में पेश कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन :-
Infinix Hot 20 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जो 120hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 10.6 का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर की पावर और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का सपोर्ट मिलेगा। Infinix Hot 20 5G के साथ 5जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
कैमरा:-
इस फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
बैटरी:-
Infinix Hot 20 5G के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसल का सपोर्ट दिया जाएगा।