नई दिल्ली। भारत की नवीनतम गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS मोरमुगाओ ने अपनी पहली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल फायरिंग के दौरान टारगेट पर सफलतापुर्वक निशाना साधा है। स्वदेशी तौर पर निर्मित जहाज और उसके शक्तिशाली हथियार भारत नौसेना की मारक समक्षा और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत ‘मोरमुगाओ’ को भारतीय नौसेना को समर्पित किया था। भारत में निर्मित शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक 7,400 टन वजन वाली INS मोरमुगाओ की लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर है।
यह ब्रह्मोस और बराक-8 जैसी मिसाइलों से लैस है। इसमें इस्राइल का रडार एमएफ-स्टार लगा है, जो हवा में लंबी दूरी के लक्ष्य का पता लगा सकता है।127 मिमी गन से लैस INS मोरमुगाओ 300 किमी दूर से लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। बता दें कि INS मोरमुगाओ का नाम पश्चिमी तट पर गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर के नाम पर रखा गया है।