MP Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी

नई दिल्‍ली। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्‍ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दिया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश बोर्ड 23 मई को दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करेगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

इससे पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे 15 मई को जारी किए जाने का दावा करने वाला एक फर्जी पत्र शनिवार को वायरल हो गया था। हालांकि, बोर्ड ने पुष्टि की है कि परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
10वीं और 12वीं कक्षा के लिए “एमपीबीएसई – एचएसएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा परिणाम -2023” पर क्लिक करें।
अब रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी अपनी साख दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं/12वीं परिणाम 2023 अब प्रदर्शित किया जाएगा।
परिणाम जांचें और इसे अपने डिवाइस पर सेव करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *