‘मैं भी पीड़ित हूं’, CJI के प्रोटोकॉल के मुद्दे पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जताया सर्मथन

Jagdeep Dhankhar : सीजेआई जस्टिस बीआर गवई के मुंबई में प्रोटोकॉल के मुद्दे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को उठाने के लिए सीजेआई का आभार व्यक्त करता हूं। यह बहुत जरूरी मुद्दा है। हम सभी को प्रोटोकॉल में विश्वास रखना चाहिए, इसका पालन करना मौलिक है। मैं भी इसका पीड़ित हूं। आपने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तस्वीर देखीं होगी, लेकिन उपराष्ट्रपति की नहीं।

धनखड़ ने संबोधित करते हुए कहा

जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कि हमें प्रोटोकॉल में विश्वास करना चाहिए। हमारे देश में मुख्य न्यायाधीश और प्रोटोकॉल को बहुत ऊंचा स्थान दिया जाता है। हमें इसका सम्‍मान करना चाहिए। जब उन्होंने यह संकेत दिया, तो यह व्यक्तिगत नहीं था, यह उनके पद के लिए था। मुझे यकीन है कि यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए।

क्या है मामला?

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई की ओर से धनखड़ की प्रोटोकॉल पर टिप्पणी को लेकर नाराजगी व्यक्त करने के बाद आई है। जानकारी के मुताबिक, 14 मई को शपथ लेने वाले सीजेआई गवई महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के लिए मुंबई में थे। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक या मुंबई पुलिस आयुक्त कोई भी उनके लिए मौजूद नहीं था। इस बात पर सीजेआई ने कड़ी नाराजगी जताई। जब सीजेआई गवई प्रतिष्ठित समाज सुधारक और भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार को श्रद्धांजलि देने के लिए दादर में बीआर अंबेडकर के अंतिम संस्कार स्थल चैत्यभूमि गए थे। 

धनखड़ ने प्रोटोकॉल का क्‍यों उठाया मुद्दा?

भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की बात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करना मौलिक है। उन्होंने राष्ट्रपति और पीएम के बगल में उपराष्ट्रपति की तस्वीर न होने पर बड़े ही दुखद मन से दुख जताया। उनका कहना है कि वह भी एक तरह से प्रोटोकॉल के पीड़ित हैं। एक बार जब मैं पद छोड़ूगा तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे उत्तराधिकारी के पास एक तस्वीर हो।

इसे भी पढ़ें :- Retreat ceremony: पाकिस्‍तान से सटे तीनों बॉर्डर पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, किसानों के लिए फेंसिंग पर खोले गए गेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *