चुटकुले: जज-तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? पप्पू का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी

जोक्‍स। सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान की तरह हंसी की भी आवश्‍यकता होती है। हंसने से इंसान को तनाव से मुक्त पाने में सहायता मिलती है। इसलिए हम सभी को दिन में समय निकालकर कम से कम एक बार जरूर हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

*जज – तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
पप्पू – सर, हवालदार साहब ने कहा था,
जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी…

*एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं।
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है।

*टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है,
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी।
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है।

*पत्नी आईसीयू में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर बोला- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर
वह कुछ बोल ही नहीं पा रही है। शायद कोमा में है।
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
पति बोल उठा- सिर्फ 40 की ही तो है अभी…
तभी एक चमत्कार दिखा। दिल की धड़कन बढ़ने लगी,
पत्नी की ऊंगली हिली, होंठ हिले और आवाज आई –
36 की…!

*पप्पू डॉक्टर के पास मेडिकल चेकअप करवाने गया।
डॉक्टर ने पप्पू का पूरा चेकअप किया फिर बोला-बहुत दुःख भरी खबर है
आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है !
यह सुनकर पप्पू रोने लगा बहुत ही रोया
डॉक्टर ने काफी देर ढाढस बंधाया, तब जाकर कहीं शांत हुआ।
फिर बोला- ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ??
डॉक्टर बेहोश

*संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद
मैं पढ़ तो सकूंगा ना…?
डॉक्टर- हां बिल्कुल…
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो
अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *