जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा हैं कि केंद्र सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को न्याय मुहैया करवाने को प्रतिबद्ध हैं। जन पहुंच कार्यक्रम के तहत कुपवाड़ा जिले की लोलाब घाटी के चंदीगाम में कानूनी जागरूकता शिविर में अपने संबोधन में मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कुपवाड़ा जिले का दौरा करने का उनका मकसद केंद्र सरकार की तरफ के जन कल्याण उन्मुख कार्यक्रमों का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंच रहा हैं इसकी जानकारी व फीड बैक हासिल करने का हैं। उन्होंने कहा कश्मीर में बागवानी और हस्तशिल्प के उत्पाद विश्व प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा सरकार पूरा प्रयास करेगी कि बागवानी और हस्तशिल्प के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाए ताकि प्रदेश व जनता की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। रजिजू ने कहा देश में लोअर स्तर पर न्यायपालिका के विकास के लिए 9000 करोड़ की राशि आवंटित की गई हैं। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अली मोहम्मद माग्रे, जस्टिस विनोद चटर्जी कौल, प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश तसलीम आरिफ आदि मौजूद रहे।