नौकरी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, द्वारा राज्य में आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPPET), 2022 के आवेदन का आज आखिरी दिन है। आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती पात्रता परीक्षा के लिए आवदेन प्रक्रिया बुधवार, 27 जुलाई को बंद कर दी जाएगी है।
जिन उम्मीदवारों को इस साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 2022 में शामिल होने की इच्छा है, वे इस नोटिफिकेशन को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस अधिसूचना में पीईटी परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन?
जो भी उम्मीदवार पीईटी में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर कर जमा कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित होंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 जून, 2022 से हुई थी।
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क:-
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में कम से कम 10वीं पास या इसके समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही सामान्य और ओबीसी वर्ग को 185 रुपये, एससी और एसटी वर्ग को 95 रुपये और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Notifications/Advertisements के सेक्शन में जाएं।
- अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का नोटिस दिखाई देगा।
- यहां Apply Now के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- इसके बाद अपना पंजीयन करें और लॉगिन करें।
- अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें।
- यहां अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।