एमओआईएल कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला तोहफा…
महाराष्ट्र। दिवाली से पहले सरकार ने मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) के कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने इन कर्मचारियों के लिए 28 हजार रुपये के बोनस के साथ-साथ वेतन संशोधन की घोषणा की। उन्होंने कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए 28,000 रुपये के उत्पादन संबद्ध बोनस की घोषणा की, जिसका भुगतान इस दिवाली से पहले किया जाएगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वेतन संशोधन 10 साल के लिए किया गया है। यह एक अगस्त, 2018 से 31 जुलाई, 2027 तक प्रभाव में रहेगा और इससे कंपनी के लगभग 5,800 कर्मचारियों को लाभ होगा।सिंह ने महाराष्ट्र के नागपुर की कंपनी के दूसरे वर्टिकल शाफ्ट, चिकला माइन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में यह घोषणा की।