मुख्तार अंसारी की प्रयागराज कोर्ट में हुई पेशी, ED ने मांगी 14 दिन की रिमांड

प्रयागराज। मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को बुधवार को बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कोर्ट प्रयागराज में पेश किया। कोर्ट में मुख्तार अंसारी को पेश करने के बाद ईडी के अधिवक्ताओं ने 14 दिन की कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दायर की है। जिला न्यायाधीश ने सुनवाई कर फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है।

ईडी ने कोर्ट में दलील दी है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पूर्व में मुख्तार के करीबियों और परिजनों से पूछताछ की गई है। ईडी के मुताबिक परिजनों और करीबियों के बयानों का सत्यापन कराना जरूरी है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल फैसला सुरक्षित कर लिया है। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को जिला कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय भेज दिया गया।

ईडी मुख्‍तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी और साले शरजील को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है। फिलहाल दोनों की रिमांड कस्टडी पूरी होने के बाद जेल भेजा जा चुका है। अब अंसारी को गिरफ्तार कर ईडी कस्टडी लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *