लखनऊ-बिहार रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, इस स्टेशन के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

Lucknow-Chhapra Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार के छपरा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ऐसे में ट्रेन संख्या 02270/02269 मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन इस रास्‍तों से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन के चलने से इस सेगमेंट के पैसेंजर्स को काफी सुविधा होगी.

इस बात की जानकारी देते हुए उत्तर रेलव ने कहा है कि इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है. ऐसे में ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ से 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी. मंगलवार को यह ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी. इस अवधि में यह ट्रेन कुल 27 फेरे लगाएगी.

इसे स्‍टेशनों पर होगा स्‍टॉपेज

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 022269 छपरा से 27 मार्च 2025 से लेकर 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी. यह ट्रेन भी कुल 27 फेरे लगाएगी. यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ और छपरा के बीच सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *