ब्रॉन्ज मेडल के साथ स्‍वदेश लौटी हॉकी टीम; दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया स्वागत, ढोल-नगाड़ों पर खिलाड़ियों ने भी लगाए ठुमके

Olympics Hockey: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हॉकी टीम वापस भारत लौट आई. शनिवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से टीम के बाहर निकलते ही लोगों ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही हॉकी टीम ने भी ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किए.

आपको बता दें कि भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों ही गोल दागे थे. भारतीय हॉकी टीम ने 1968 और 1972 ओलंपिक के बाद दो बार लगातार ओलंपिक मेडल जीतने का कमाल किया. फिलहाल, भारतीय हॉकी टीम ने अभीतक 13 ओलंपिक मेडल जीते है. 

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

वहीं, मेडल जीतने के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी अपने देश लौट आए है, जबकि कुछ खिलाड़ी ओलिंपिक समापन समारोह के बाद वापस आएंगे. हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत समेत अन्य खिलाड़ी शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचें. यहां दर्शकों ने खिलाड़ियों को भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही उन्‍होंने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया. जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने मेडल लुक दिया. 

ये खिलाड़ी आएंगे बाद में

भारतीय हॉकी टीम की दीवार श्रीजेश ने ओलंपिक में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेला. श्रीजेश ने जीत के साथ विदाई ली, फिलहाल वो अभी पेरिस में ही है, हालांकि उनके साथ अन्‍य कई खिलाड़ी भी है, जिसमें अमित रोहिदास, राज कुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय शामिल है. ये सभी खिलाड़ी ओलंपिक समापन समारोह के बाद वापस आएंगे.

इसे भी पढें:- रक्षाबंधन से पहले 1 लाख से अधिक बुजुर्गों के खिले चेहरे, सीएम योगी ने जारी की वृद्धावस्था पेंशन की पहली त्रैमासिक किस्त 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *