Parliament winter session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है, जिसका पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था. वहीं, दूसरें दिन भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. वहीं, आज यानी तीसरे दिन सुबह 11 बजे दोनों की सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, जो थोड़ी देर बाद ही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, दोबारा संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद फिर विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
दरअसल, विपक्ष अदाणी और संभल बवाल को लेकर सदन में लगातार हंगामा करता रहा, जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ने पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
संसद में कार्यवाही कके दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अदाणी समूह के कथित कदाचार और इस मुद्दे पर जेपीसी गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी गौतम अडानी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया.
इसके अलावा, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडानी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की भी मांग की.
जबकि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध के ग्राफ’ को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है.
इसे भी पढें:- Sensex Opening Bell: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल