Supreme court news: सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद (विहीप) की रैलियों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद दिल्ली-एनसीआर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा घोषित रैलियों को रोकने की मांग को लेकर वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
दरअसल, नूह में दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई। देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि पत्थर के साथ साथ गोलियां भी चलीं थी। इस मामले में अब तक कुल 41 एफआईआर दर्ज केए जा सके है। इसके साथ ही 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल मामले पर काबू पाने के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई है।
वकील सीवाई सिंह ने मुख्य न्यायधीश से कहा कि उन्होंने इस मामले पर न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस से जल्द सुनवाई करने के लिए अनुरोध किया लेकिन उन्होंने सीजेवाई के पास भेज दिया।