13 राज्यों में कोहरा और कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather news: दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई राज्यों में घना कोहरा भी पड़ रहा है. विज़िबिलिटी कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, शिमला और कोलकाता समेत प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, घने कोरहे को लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे को लेकर विशेष चेतावनी दी गई है. विभाग ने लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 से 25°C और 09 से 11°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय पश्चिम दिशा से 15 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है. दोपहर में हवा की रफ़्तार पश्चिम दिशा से 15 किमी प्रति घंटे ही रहेगी. 18 दिसंबर को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी.  

यूपी में बढ़ी कोहरे के साथ ठंड

पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. जैसे जैसे दिसंबर बीत रहा कोहरे और ठंड की दस्तक ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है. 17 दिसंबर को सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी शून्य हो गई है. घने कोहरे की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अमरोहा में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है.

कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. ठंडी हवा के साथ गलन वाली सर्दी भी महसूस की जा रही है.

बिहार

पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और अररिया सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. मुजफ्फरपुर, वैशाली और गोपालगंज में शीतलहर का अलर्ट है. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण लंबी दूरी की गाड़ियां देरी से चल रही हैं.

राजस्थान

राज्य में सर्दी लगातार बढ़ रही है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया गया है. सीकर, नागौर, चूरू और दौसा समेत कई जिलों में तापमान 6–7 डिग्री के आसपास है. जोधपुर, श्रीगंगानगर और जयपुर सहित कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पंजाब-हरियाणा

पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. हल्की बदली और तेज ठंडी हवाओं के कारण गलन बढ़ेगी. सप्ताह के आखिर तक पाला गिरने के संकेत हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में तापमान 0-5°C के बीच है. हाल की बर्फबारी के बाद सड़कें फिसलन भरी हैं. 17-18 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हल्की बर्फबारी/बारिश ला सकता है.

जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड है. पुलवामा और शोपियां जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान -3 से -5°C दर्ज किया गया. ऊपरी इलाकों में 17-18 दिसंबर को हल्की बर्फबारी की संभावना है.

बारिश का अलर्ट

17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढे़ं:-Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *