अंबेडकरनगर में डीसीएम–ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, तीन की मौत, छह घायल

UP News: अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के पास मंगलवार रात पीछे से आ रही डीसीएम ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम की केबिन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में डीसीएम चालक बुलंदशहर जिले के दवाई निवासी सुधीर कुमार और उनके चचेरे भाई धर्मवीर शामिल हैं। तीसरे मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मेले में दुकानदार थे सभी

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद डीसीएम की केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में बुलंदशहर निवासी सतीश चंद्र, महावीर, सुशील कुमार, राजेश, सत्य प्रकाश और छोटेलाल शामिल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग श्रवण क्षेत्र में पिछले एक महीने से चल रहे मेले में खजला की दुकान लगाए हुए थे। मेला समाप्त होने के बाद मंगलवार रात सभी लोग डीसीएम में सामान लोड कर बुलंदशहर लौट रहे थे। इसी दौरान यादव नगर किराए के पास यह हादसा हो गया।

नियंत्रण खोने के चलते तेज रफ्तार डीसीएम ने मारी थी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की गति धीमी थी, जबकि डीसीएम तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और पीछे से टक्कर हो गई। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही सूचना बुलंदशहर पहुंची, परिवार के लोग मौके और अस्पताल के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:-13 राज्यों में कोहरा और कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *