Weather: इन दिनों दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार झेल रहा है. कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट देखने की मिल सकती है. पारे में गिरावट के साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली कपकपा सकती है.
हालांकि प्रादेशिक मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस (Weather) रहने की संभावना है. घने कोहरे के वजह से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दृश्यता 0-50 मीटर तक रही. वहीं, 29 दिसंबर की सुबह करीब 5:30 बजे सफदरजंग में 200 मीटर और पालम में 50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई.
अगले 5 दिनों तक छाया रहेगा कोहरा
वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है. मैदानी इलाको में सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रहा. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने रहने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
Weather: मौसम विभाग का अलर्ट जारी
वहीं, आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के वजह से मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़े:- Horoscope Today: किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सर्तक, जानिए 12 राशियों का राशिफल