नई दिल्ली। आसमान छूती महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ा दिया है। अब बैंक भी ऑटो मोबाइल, होम लोन और विभिन्न प्रकार के कर्ज महंगे करेंगे। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा।
आम लोगों के लिए न सिर्फ घर और कार खरीदना महंगा हो जाएगा, बल्कि पहले से अधिक मासिक किस्त चुकानी पड़ेगी। यदि आपने 20 वर्ष की अवधि के लिए 30 लाख का होम लोन लिया है, तो मई के मुकाबले अब हर महीने आपकी ईएमआई 905.4 रुपये बढ़ जाएगी।
हर वर्ष आपको 10,864.80 रुपये अधिक देना पड़ेगा। अगर आपने कार खरीदने के लिए 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन लिया है, तो रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद हर महीने 122 रुपये ज्यादा मासिक किस्त देनी पड़ेगी। एक वर्ष में यह रकम 1,464 रुपये बढ़ जाएगी।