अधिकारियों की देखरेख में होगा कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन

वाराणसी। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वाराणसी हवाई अड्डे के अधिकारियों की देखरेख में कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम शनिवार को वाराणसी से कुशीनगर के लिए रवाना हो गई। कुशीनगर एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद यूपी में यह तीसरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। प्रदेश में अभी लखनऊ और वाराणसी में ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। नया एयरपोर्ट होने और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दौरान सुरक्षा समेत अन्य बारीकियों को समझने वाले वाराणसी एयरपोर्ट के छह अधिकारियों को वाराणसी से कुशीनगर भेजा गया है। इस टीम में एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), संचार और तकनीकी अधिकारी शामिल हैं। एटीसी के सहायक महाप्रबंधक शक्ति शरण त्रिपाठी, विद्युत के वरिष्ठ प्रबंध उमेश चंद्र, संचार प्रबंधक रंजीत वर्मा, तकनीकी के प्रभारी सतीश शर्मा, एटीसी के सहायक प्रबंधक अनुपम चौधरी और एटीसी के कनिष्क कार्यपालक वैभव सिंह कुशीनगर एयरपोर्ट भेजा गया है। उद्घाटन कार्य पूरा हो जाने के साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियों को कुशीनगर एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों से शेयर करने के बाद वे वाराणसी वापस लौट आएंगे। वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल ने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट बनकर तैयार है। एयरपोर्ट के सुचारू रूप से संचालन के लिए हम हर संभव मदद करेंगे। बताया कि वाराणसी से कुशीनगर एयरपोर्ट के रनवे के लिए फॉलो मी कार भी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *