एक ही दिन में तीन धमाके से दहला पाकिस्‍तान, लाहौर एयरपोर्ट के पास के कई इलाके सील   

Pakistan: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है उसने भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की है, लेकिन वो अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सकी है, भारतीय सेना उन्‍हें मुहतोड़ जवाब दिया है. इसी बीच अब पाकिस्‍तान में लाहौर के बाद कराची से धमाके की खबर सामने आई है.

घटनास्थल से धातु के टुकड़े बरामद

दरअसल, कराची के शराफी गोथ के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई है, जिसकी पुष्टि इलाके के एसएसपी मालिर ने की है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से धातु के टुकड़े भी बरामद किए हैं. विस्फोट की घटना के बाद मौके पर पहुंचे बचाव और कानून प्रवर्तन दल की टीम विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे है.

भारत के कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल

बता दें कि इस समय पाकिस्तान में डर का माहौल है. दरअसल, गुरुवार की सुबह पाकिस्तान लाहौर एयरपोर्ट पर धमाका हुआ. साथ ही बलूचिस्तान में भी बलूच लिबरेशन आर्मी ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस तरह कुल मिलाकर पाकिस्‍तान में एक ही दिन में तीन धमाके होने की खबरें सामने आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए हैं. पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इलाके में सायरन की आवाज सुनाई दी.

इसे भी पढें:-ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाबा विश्वनाथ को चढ़ाई गई 1100 कमल के फूलों की माला, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजी काशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *