पठान फिल्म का हुआ विरोध प्रदर्शन, दीपिका और शाहरूख का फूंका पुतला

ओबरा। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली चर्चित फिल्म पठान और इसके गाने बेशर्म रंग को लेकर यूपी के विभिन्न हिस्सों में हो रहा विरोध, प्रदेश के आखिरी छोर, सोनभद्र तक पहुंच गया है। एशिया के सबसे पहली बिजली परियोजना के स्थापना का गौरव रखने वाले ओबरा में इसके विरोध में युवाओं की टीम ने प्रदर्शन किया। पठान फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण और नायक शाहरूख खान का पुतला फूंकने के साथ ही, दोनों के साथ अभिनीत कई दृश्यों पर आपत्ति जताई। फिल्म के विरोध में नारे लगाए और केंद्र तथा राज्य सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

आर्य समाज चौराहे पर किए गए प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि, सौरभ सिंह, सूरज मिश्रा, देवानंद मिश्रा, ऋषभ राज, अनिकेत सिंह, अनमोल सेठ, शिखर सोनी, विनायक मालवीय, आशीष सोनकर, अंशित, विराट केशरी, अभिषेक अग्रहरी, धीरज राव, कृष केशरी, शिवम आदि का कहना था कि फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं। इसके पहले गाने बेशर्म रंग का दृश्य भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात करने वाला है। भगवा रंग के ड्रेस पर गाने के फिल्मांकन को लेकर भी आपत्ति जताई गई। कहा कि इस गीत की विषयवस्तु से हिंदू समाज अपने को अपमानित और आहत महसूस कर रहा है।

किसी भी हाल में ऐसी किसी फिल्म या गाने के फिल्मांकन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दीपिका पादुकोण के कपड़े और वेशभूषा के साथ गाने के बोल पर भी आपत्ति जताई। कहा गया कि इस गाने के बोल भारतीय संस्कृति के गौरव को धूमिल करने वाले हैं। छात्र नेताओं ने फिल्म के प्रतिबंध की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बड़े आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी। बताते चलें कि दीपिका और शाहरूख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पठान को लेकर पिछले दों दिनों से तीखा विरोध जारी है। यूपी के अन्य जिलों के साथ ही, सोनभद्र में भी इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *